तेलंगाना में चंद्रशेखर राव सरकार, देश में सबसे भ्रष्‍ट सरकारों में से एक- जे पी नड्डा

0
186

भारतीय जनता पार्टी के अध्‍यक्ष जे पी नड्डा ने तेलंगाना में चंद्रशेखर राव सरकार पर आरोप लगाया है कि वह देश में सबसे भ्रष्‍ट सरकारों में से एक हैं। महबूब नगर में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि टी आर एस सरकार पूरी तरह भ्रष्‍टाचार में लिप्‍त है। श्री नड्डा ने कालेश्‍वरम् परियोजना का हवाला देते हुए कहा कि यह संबंधित लोगों के लिए भ्रष्‍टाचार के अवसर प्रदान करती है। उन्‍होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा दुब्‍बाका और हजूराबाद विधानसभा सीटें जीते जाने के साथ ही टी आर एस प्रमुख की कठिनाइयां बढ गई हैं। श्री नड्डा ने कर्नाटक की भाजपा शाखा के अध्‍यक्ष और लोकसभा सदस्‍य बी संजय कुमार द्वारा आयोजित प्रजा संग्राम यात्रा में हिस्‍सा लेने के लिए महबूब नगर का दौरा किया।
इससे पहले केन्‍द्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा था कि टी आर एस नेता आगामी चुनावों से भयभीत हैं और अपना समय फार्महाउसों में बिता रहे हैं। श्री नड्डा ने भाजपा नेताओं को सलाह दी थी कि वे निचले स्‍तर पर पार्टी को मजबूत करें। राज्‍य में वर्तमान राजनीतिक स्थिति को देखते हुए श्री नड्डा के दौरे का महत्‍व बढ गया है।

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here