मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, त्रिपुरा में घुसपैठ करने वाले 16 रोहिंग्याओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें सात महिलाएं शामिल हैं। इन्हें राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों से गिरफ्तारा किया गया है। ये बिना वैध दस्तावेज के बांग्लादेश से देश में घुसे थे।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, धर्मनगर पुलिस स्टेशन के ओसी हिमाद्री सरकार के मुताबिक, खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने बृहस्पतिवार शाम को उत्तरी त्रिपुरा जिले के धर्मनगर अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) से 11 संदिग्ध रोहिंग्याओं को पकड़ा। इनसे पूछताछ में पता चला कि ये बांग्लादेश में रोहिंग्या शरणार्थी शिविर से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर आए थे। ये बस अड्डे से गुवाहाटी जाने के इंतजार में थे। उसी दौरान उन्हें गिरफ्तार कर स्थानीय अदालत में पेश किया। उन्होंने बताया कि भारतीय क्षेत्र में अवैध तरीके से प्रवेश करने के आरोप में सात किशोरों को भी हिरासत में लिया गया। वहीं, एक अलग घटना में राज्य के ही चूराबारी पुलिस स्टेशन के तहत आने वाले इलाके से इससे पहले पांच रोहिंग्या को गिरफ्तार किया गया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें