त्रिसूर के श्री सीताराम स्वामी मंदिर और श्री शिवा मंदिर के एक कार्यक्रम को वीडियो संदेश से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि, केरल और त्रिसूर के सभी भाई-बहनों को त्रिसूर पूरम पर्व की बहुत बहुत बधाई। त्रिसूर को केरल की सांस्कृतिक राजधानी के रूप में जाना जाता है…त्रिसूर अपनी इस पहचान को जीवंत बनाए हुए है। श्री सीताराम स्वामी मंदिर वर्षों से इस दिशा में एक ऊर्जावान केंद्र के रूप में काम करता रहा है।
उन्होंने यहां अपनी शुभकामनायें देते हुए कहा कि, सभी श्रद्धालुओं को कुंभाभिषेकम की शुभकामनाएं देता हूं। विशेष रूप से श्री टी.एस. कल्याणरामन जी को और कल्याण परिवार के सभी सदस्यों का अभिनंदन करूंगा।
पीएम मोदी ने कहा कि, त्रिशूर और श्री सीताराम स्वामी मंदिर आस्था के शीर्ष शिखर पर तो हैं ही, भारत की चेतना और आत्मा के प्रतिबिंब भी हैं। मध्य काल में जब विदेशी आक्रांता हमारे मंदिरों और प्रतीकों को ध्वस्त कर रहे थे तब उन्हें लगा था कि वे भारत की पहचान को मिटा देंगे लेकिन वे इस बात से अंजान थे कि भारत प्रतीकों में दिखाई तो देता है लेकिन भारत जीता है ज्ञान में, वैचारिक बोध में इसलिए भारत समय की दी हुई हर चुनौती का सामना करके भी जीवंत रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि, आज हम आजादी के अमृतकाल में अपनी विरासत पर गर्व का संकल्प लेकर उस विचार को ही आगे बढ़ा रहे हैं। हमारे मंदिर और तीर्थ ये सदियों से हमारे समाज के मूल्यों और उसकी समृद्धि के प्रतीक रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि, जहां संस्कृति होती हैं, वहां परंपराएं भी होती हैं, कलाएं भी होती हैं, वहां अध्यात्म भी होता है, दर्शन भी होता है, वहां उत्सव भी होता है, उल्लास भी होता है। मुझे खुशी है कि त्रिशूर अपनी विरासत और पहचान को जीवंत बनाए हुए है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें