थाईलैंड में 2 नए कलर ऑप्शन में लॉन्च हुई Honda CT125

0
60
थाईलैंड में 2 नए कलर ऑप्शन में लॉन्च हुई Honda CT125

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, होंडा ने अपनी पॉपुलर छोटी डिस्प्लेसमेंट मोटरसाइकिल CT125 को नए कलर ऑप्शन में पेश किया है। इस बाइक को कम पावर लेकिन वर्सेटाइल और व्यावहारिक प्रकृति के लिए जाना जाता है। यह भारत ही नहीं, बल्कि थाईलैंड जैसे दक्षिण पूर्व एशियाई बाजारों में काफी पॉपुलर है। वहीं, इसे नए कलर स्कीम में थाईलैंड बाजार में पेश किया गया है। होंडा CT125 एक सिटी बाइक है, लेकिन कुछ ऐसे राइडर भी हैं जो इसका इस्तेमाल लंबी दूरी तय करने के लिए करते हैं। जापानी कंपनी ने इसके टॉप बॉक्स और सैडल बैग जैसे कई लगेज ऑप्शन भी डेवलप किए हैं। अब इसे एक एम्बीशियस टू-व्हीलर ब्रांड के रूप में स्थापित किया है। यह काफी हल्की होने के साथ ही फ्यूल एफिशिएंसी भी है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अपडेटेड होंडा CT125 को दो नए कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जो पर्ल स्मोकी ग्रे और पर्ल शुगरकेन बेज है। यह फुल-प्रोडक्शन मॉडल हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि होंडा ने CT125 को दो नए कलर ऑप्शन में पेश करने के बाद भी इसकी कीमत में बढ़ोतरी नहीं की है। जिसे देखते उम्मीद है कि इसकी बिक्री में बढ़ोतरी हो सकती है। CT125 जैसे टू-व्हीलर को भारतीय बाजार में नए और युवा खरीदारों को आकर्षित करने के लिए होंडा नवी के साथ ऐसा करने की कोशिश की थी। हालांकि, कंपनी यहां पर ऐसा करने में विफल रही। उसके बाद से होंडा इंडिया ने नई कॉन्सेप्ट के साथ प्रयोग नहीं किया है। ऐसी कई बाइक है जिसकी भारत में कीमत अधिक है, जिसकी वजह से भारतीय खरीदारों को इसे खरीदने पर विचार करने के लिए सोचना पड़ता है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here