मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, थाईलैंड के सुफान बुरी प्रांत में बुधवार को पटाखे बनाने वाली एक फैक्ट्री में विस्फोट होने से 23 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि राजधानी बैंकॉक से लगभग 60 मील उत्तर-पश्चिम में स्थित फैक्ट्री में यह घटना हुई। घटनास्थल पर मौजूद बचावकर्मियों ने कहा कि दुर्घटना के समय फैक्ट्री में मौजूद सभी लोगों की मौत हो गई। हमें कोई भी व्यक्ति जिंदा नहीं मिला है। मौतों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि नवंबर 2022 में भी इसी फैक्ट्री में विस्फोट हुआ था, जिसमें एक कर्मचारी की मौत हो गई थी।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों को देखने से ऐसा लगता है कि फैक्ट्री में विस्फोट से भीषण आग लग गई, क्योंकि विस्फोट स्थल पर काले धुएं का घना गुबार उठता दिखाई दे रहा है। ऑनलाइन तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि फैक्टरी पूरी तरह नष्ट हो गई है। फरवरी में चीनी नववर्ष से एक महीने से भी कम समय पहले यह घटना हई, जब आतिशबाजी की मांग होती है। थाईलैंड में गत वर्ष भी पटाखा फैक्टरी में बड़े धमाके में 9 लोगों की मौत हो गई थी और 115 से ज्यादा लोग हताहत हो गए थे।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, थाईलैंड की एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट होने की खबर सामने आई है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक धमाके में लगभग 23 लोगों के मारे जाने की खबर हैं। वहीं, पटाखा फैक्ट्री में आग किन कारणों से लगी है, उसको लेकर भी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें