‘‘द कश्मीर फाइल्स’’ की टीम ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की

0
89

“The Kashmir Files” फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री, पल्लवी जोशी और अभिनेता अनुपम खेर ने गत दिनों गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर उनसे मुलाकात की। विवेक अग्निहोत्री ने गृह मंत्री शाह से मुलाकात की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की और ‘कश्मीरी लोगों के मानवाधिकारों के लिए लगातार प्रयासों हेतु गृहमंत्री शाह को धन्यवाद भी दिया। ‘द कश्मीर फाइल्स’ सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद लगातार सुर्खियां बटोर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बाद अब गृहमंत्री अमित शाह ने इस फिल्म की पूरी टीम की तारीफ करते हुए शुभकामनाएं दी हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने भी द कश्मीर फाइल्स की टीम और किरदारों से मिलने के बाद कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि, ‘‘आज द कश्मीरी फाइल्स की टीम के साथ भेंट की। अपने ही देश में अपना घर छोड़ने को मजबूर हुए कश्मीरी पंडितों के बलिदान, असहनीय पीड़ा और संघर्ष की सच्चाई इस फिल्म के माध्यम से पूरी दुनिया के सामने आई है।’’

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here