मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दक्षिण कोरिया में रविवार को बड़ा विमान हादसा हो गया। दक्षिण कोरिया के मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विमान रनवे से फिसल गया। इस हादसे में 28 लोगों की मौत की पुष्टि अभी हुई है, वहीं अभी मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। बचाव-राहत कार्य जारी है और घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दक्षिण कोरिया में एक विमान हादसे में 28 लोगों की मौत की खबर है। बताया जाता है कि जेजू एयर का विमान लैंडिंग के समय रनवे पर फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 175 यात्री और चालक दल के 6 सदस्य समेत कुल 181 लोग सवार थे। वहीं न्यूज एजेंसी योनहाप के मुताबिक दक्षिण कोरिया के मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विमान रनवे से उतरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 23 लोगों के हताहत होने की पुष्टि हुई है। फिलहाल मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। जानकारी के मुताबिक जेजू एयर का यह विमान थाईलैंड से लौट रहा था। दक्षिण कोरिया के मुआन एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान विमान फिसल गया और एक दीवार से जा टकराया। दीवार से टक्कर लगते ही विमान में आग लग गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 28 लोगों की मौत हो गई। विमान में लगी आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 32 गाड़ियों और हेलीकॉप्टर्स को भी तैनात किया गया। हादसे के बाद पूरा इलाका काले धुएं के घने गुबार से भर गया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें