मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नई दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट के मुस्तफाबाद इलाके से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां मंगलवार की शाम एक 16 साल के लड़के की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस के मुताबिक, मंगलवार रात 8:30 बजे एक पीसीआर कॉल मिली कि मुस्तफाबाद इलाके के रहने वाले एक नाबालिग को कुछ अन्य लड़कों ने पेट पर कई बार चाकू से मारा है। पुलिस ने बताया कि एक टीम को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया और वे घायल को जग प्रवेश अस्पताल ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। दयालपुर थाने में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। मृतक की पहचान मुस्तफाबाद के निवासी के रूप में की गई है। इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
राजधानी दिल्ली में चाकूबाजी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला मंगलवार रात उत्तर पूर्वी दिल्ली के दयालपुर थाना क्षेत्र के नेहरू विहार का है, जहां 16 साल के लड़के की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि उसके शरीर पर दो दर्जन से भी ज्यादा चाकू से वार किया गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों की पहचान भी ठीक से हो सके। वहीं उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी राकेश पावरिया ने बताया कि मृतक किशोर मुस्तफाबाद इलाके नेहरू विहार का रहने वाला था। मंगलवार रात तकरीबन 8:30 बजे नेहरू विहार में 16 साल के लड़के को चाकू मारे जाने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, तब तक घायल को जग प्रवेश अस्पताल ले जाया जा चुका था। पुलिस की टीम भी जग प्रवेश अस्पताल पहुंची। जहां डॉक्टरों ने घायल को मृत घोषित कर दिया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें