आईटीओ के पास रिंग रोड पर तेज रफ्तार कार डिवाइडर कूद गई। रोड की दूसरी तरफ आकर रॉन्ग साइड से आ रही कार से जा भिड़ी। मीडिया सूत्रों की माने तो, टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पहले दूसरी कार से टकराई और फिर उसी की छत पर जाकर गिर गई। दोनों कारें बुरी तरह डैमेज हो गई। Honda Civic के ड्राइवर मोहम्मद सुहेल और फोर्ड इको चला रहे पुनीत कोहली की मौत हो गई। सुहेल के दोस्त जुनैद और रेहान जख्मी हो गए, जिनका एलएनजेपी अस्पताल में इलाज चल रहा है। आईपी एस्टेट पुलिस ने तेज रफ्तार और गफलत में गाड़ी चलाने के अलावा लापरवाही से मौत का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मीडिया की माने तो, हादसे में सिविक कार चला रहे मोहम्मद सुहैल और इको स्पोर्ट के चालक पुनीत कोहली की मौत हो गई, जबकि मोहम्मद सोहेल के दो दोस्त जुनैद और रिहान गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस अधिकारी का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि तेज रफ्तार होने की वजह से सिविक कार चालक नियंत्रण खो दिया। इससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद दूसरी तरफ उछल गई। जिससे हादसा हो गया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें