मीडिया सूत्रों से सामने आई जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 के लिए भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र जारी कर दिया है। इस अवसर पर ऐलान किया गया है कि, चौथी बार सत्ता में आने पर दिल्ली एमसीडी की सभी सेवाओं को 100 दिनों के अंदर मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा, जिससे जनता को जल्द से जल्द घर बैठे सेवाओं का लाभ मिल सके। इस मौके पर घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष और पूर्व दिल्ली भाजपा अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि दिल्ली नगर निगम के एकीकरण का लाभ दिल्लीवासियों को मिलेगा। लोगों के सुझाव से संकल्प पत्र तैयार किया गया है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में कहा है कि, महिलाओं द्वारा संचालित 50 अन्नपूर्णा रसोई स्थापित करेंगे, जिसमें ₹5 में भोजन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही गृह निर्माण के नियमों को सरल करने की बात कही गई है। साथ ही पार्टी ने सभी साप्ताहिक बाजारों का नियमितीकरण होने की बात भी कही है। मीडिया में आई जानकारी के अनुसार, इसके साथ ही संकल्प पत्र में कहा गया है कि, नगर निगम के कर्मचारियों को पहले से बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें