हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि, “आजादी के 75 वर्ष होने पर हम देश में बहुत बड़े उत्सव के रूप में अमृत महोत्सव मना रहे हैं। हमारी नई पीढ़ी का जन्म आजादी के बाद हुआ है तो शायद उन्हे आजादी का संघर्ष नहीं पता होगा। उन्हें पता हो कि भारत को आजाद कराने में कितना संघर्ष किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि, हमने 75 साल में दुनिया में जो मुकाम हासिल किया उसका भी जिक्र होना चाहिए। इसी से जुड़े हर घर तिरंगा कार्यक्रम की भी शुरूआत की गई है जिससे हर किसी के दिल में देशभक्ति का जुनून पैदा हो। हिमाचल में भी हमने 15 लाख से ज्यादा तिरंगा लगाने की योजना बनाई है।”
News & Image Source : (Twitter) @AHindinews