दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को ED ने गिरफ़्तार किया है। ख़बरों से मिली जानकारी के अनुसार ED ने सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्डरिंग केस में गिरफ़्तार किया है। सत्येंद्र जैन पर आरोप है कि उन्होंने फ़र्ज़ी कंपनियों के ज़रिए लेन-देन किया है। यह कार्यवाही दिल्ली की आप सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन और अन्य के खिलाफ दर्ज आय से अधिक संपत्ति के मामले में की गई है।
गौरतलब है कि 2017 में सीबीआई ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में सत्येंद्र जैन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। ED ने इस प्राथमिकी के आधार पर सत्येंद्र जैन के खिलाफ कार्यवाही की है। ज्ञात हो की सीबीआई ने सतेंद्र जैन पर आपराधिक मामला दर्ज किया था। उनपर आरोप है कि वे चार कंपनियों द्वारा प्राप्त धन के स्रोत प्रामाणिक तौर पर स्पष्ट नहीं कर सके।