राजधानी दिल्ली के शाहदरा में एक बड़ी दुर्घटना हुई है जहां एक मकान में भीषण आग गई। दिल्ली के शाहदरा में बिल्डिंग में आग लग जाने से चार लोगों की मौत हो गई। यह घटना शाहदरा के राम नगर में हुई। जानकारी के मुताबिक, 50 वर्ग गज में बने चार मंजिला इमारत में यह आग लगी। ग्राउंड फ्लोर पर वाइपर, रबर और कटिंग मशीन लगी थी। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
#WATCH | Delhi: 4 people died in a fire that broke out at a building in Shahdara's Ram Nagar: Surendra Choudhary, DCP Shahdara
(Visuals from the spot) pic.twitter.com/SPxKCbKvIV
— ANI (@ANI) January 26, 2024
मीडिया की माने तो, सूचना मिलते ही दमकल व पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया। दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। छह लोगों को रेस्क्यू कर जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस हादसे में 6 लोगों में से 4 लोगों की मौत हो चुकी है। जहां दो परिवार के चार लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, दो लोगों गंभीर रूप से झुलस गए हैं जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें