दिल्ली के AQI में उत्तरोत्तर सुधार हो रहा है और दोपहर करीब 2:00 बजे यह 316 दर्ज किया गया। जिसको देखते हुए दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार के बाद बड़ा फैसला लिया है। मीडिया की माने तो, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) की उप-समिति ने पूरे दिल्ली-एनसीआर में जीआरएपी के चरण-III को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) उप-समिति ने गुरुवार को पूरे दिल्ली-एनसीआर में जीआरएपी के चरण -3 को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया। जीआरएपी चरण 3 में आवश्यक सरकारी परियोजनाओं, खनन और पत्थर कुचलने को छोड़कर निर्माण और विध्वंस कार्य पर पूर्ण रोक और दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में बीएस III पेट्रोल और बीएस IV डीजल वाहनों पर प्रतिबंध शामिल था।
बताते चलें कि, बीते दिन रविवार को हवा की गुणवत्ता में अचानक गिरावट के बाद दिल्ली-एनसीआर में जीआरएपी चरण-3 के तहत प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए। सर्दियों के मौसम में यह तीसरी बार था जब इस क्षेत्र में प्रतिबंध लागू किए गए थे। स्टेज 3 उपाय पहली बार CAQM द्वारा 3 नवंबर को लागू किए गए थे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें