मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आईजीआई एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने कोकेन की बड़ी खेप बरामद की है। दो अलग अलग मामलों में बरामद कोकेन की कीमत कस्टम अधिकारियों ने करीब 17.68 करोड़ रुपये आंकी है। इस मामले में फिलीपींस के दो नागरिकों को कस्टम ने गिरफ्तार किया है। मामले की छानबीन जारी है। दोनों ही मामलों में आरोपितों ने कोकेन की मात्रा को कैप्सूल में भरकर निगल लिया था। एयरपोर्ट पर तलाशी के दौरान जब पता चला कि इनके पेट में कैप्सूल है, तो चिकित्सीय निगरानी में पहले एयरपोर्ट और फिर बाद में सफदरजंग अस्पताल में इनसे कैप्सूल निकलवाया गया। एक आरोपित ने 66 तो दूसरे ने 90 कैप्सूल निगला हुआ था। अभी तक मादक पदार्थ की खेप को एक देश से दूसरे देश पहुंचाने के लिए तस्कर अफ्रीकी नागरिकों का इस्तेमाल करते थे, लेकिन अब इस काले धंधे में फिलीपींस के नागरिकों की भी एंट्री हो रही है। कस्टम विभाग के अनुसार तस्करी का तौर तरीका पुराना है लेकिन फिलीपींस के नागरिकों का तस्करी में इस्तेमाल का चलन शुरू होना नया है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिन दो आरोपितों को पकड़ा गया है उनसे पूछताछ में पता चला कि फिलीपींस से वे बैंकाक आए। लेकिन बैंकाक से वे सीधे नई दिल्ली नहीं आए। यहां से उन्होंने केन्या की उड़ान ली और आदिस अबाबा पहुंचे। फिर वे आदिस अबाबा से नई दिल्ली आए। क्या इस खेप को भारत में ही खपाया जाना था या फिर यहां से इसे किसी और देश भेजा जाना था। कोकेन से भरे कैप्सूल आरोपितों ने फिलीपींस, थाइलैंड या फिर केन्या में निगले, इस प्रश्न का उत्तर अधिकारी ढूंढने में जुटे हैं। मामले की छानबीन जारी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें