दिल्ली का IGIA दुनिया के टॉप 10 बिजी एयरपोर्ट्स में हुआ शामिल

0
17
दिल्ली का IGIA दुनिया के टॉप 10 बिजी एयरपोर्ट्स में हुआ शामिल

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अगर आप हाल ही में दिल्ली एयरपोर्ट से गुजरे हैं, तो आपने उसकी तेजी, तकनीक और सुंदरता को जरूर महसूस किया होगा. अब यही बात पूरी दुनिया मान रही है। दरअसल, दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीएआई) अब दुनिया के टॉप 10 सबसे व्यस्त एयरपोर्ट्स की लिस्ट में आ गया है। एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआईइ) में 2019 में दिल्ली एयरपोर्ट का रैंक था 17वां. फिर 2021 में 13वें स्थान पर पहुंचा और 2023 में 10वें नंबर पर। अब 2024 में इसने छलांग लगाई और 9वां स्थान हासिल कर लिया है। यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2024 में दिल्ली एयरपोर्ट से 7.7 करोड़ पैसेंजर्स ने सफर किया। दुनिया भर में 2024 में कुल 9.5 अरब यात्रियों ने हवाई सफर किया, जो 2023 के मुकाबले 9 फीसदी ज़्यादा है। मतलब लोग अब फिर से बड़े पैमाने पर उड़ान भरने लगे हैं।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली एयरपोर्ट की इस छलांग के पीछे कई वजहें हैं, इसमें इंफ्रास्ट्रक्चर का मेकओवर, ग्लोबल कनेक्टिविटी और पर्यावरण के लिए प्रतिबद्धता प्रमुख है। दरअसल, दिल्ली एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल्स, रनवे का विस्तार, फेस रिकॉग्निशन जैसी स्मार्ट तकनीकें और ऑटोमैटेड बैगेज सिस्टम इसे खास बनाता है। इसके अलावा, दिल्ली से अब सीधे 150 से ज़्यादा अंतरराष्ट्रीय डेस्टिनेशन्स तक फ्लाइट्स मिल रही हैं। यानी, दिल्ली से दुनिया अब और भी नज़दीक हो रही है। वहीं, दिल्ली एयरपोर्ट ने सस्टेनेबिलिटी के मोर्चे पर भी बाज़ी मारी है। रिन्युएबल एनर्जी, कार्बन न्यूट्रल गोल्स और इंटरनेशनल सर्टिफिकेशन ने इसे और शानदार बनाया है। 2024 की शुरुआत में दिल्ली एयरपोर्ट को 7वीं बार एशिया-पैसिफिक का बेस्ट एयरपोर्ट भी चुना गया। Airport Service Quality (ASQ) अवॉर्ड मिलना बताता है कि केवल भीड़ ही नहीं, क्वालिटी में भी दिल्ली एयरपोर्ट नंबर वन है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here