दिल्ली : कामर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 25.5 रुपये घटी

0
204

वैश्विक स्तर पर ऊर्जा की कीमतों में उछाल के साथ प्राकृतिक गैस की कीमतों में शुक्रवार को 40 फीसदी की रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई। इससे देश में बिजली उत्पादन, उर्वरक बनाने और वाहन चलाने में इस्तेमाल होने वाली गैस महंगी हो जाने की आशंका जताई गई है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को दिल्ली में कामर्शियल रसोई गैस सिलेंडर के रिफिल की कीमत 25.5 रुपये कम कर दी गई है।

मीडिया की माने तो, इंडियन ऑयल ने 19 किलोग्राम के कामर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कमी कर दी है। दिल्ली में कीमत 25.50 रुपये प्रति सिलेंडर घटी है। यह कीमत 1885 रुपये से घटकर 1859.50 रुपये प्रति रिफिल हो गई है। मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी हो गए हैं। रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है लेकिन कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में कमी की गई है। 19 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर आज से 25.50 रुपये सस्ता हो गया है। इस कटौती के बाद दिल्ली में इसकी कीमत 1859.50 रुपये रह गई है। इससे पहले यह 1885 रुपये में मिल रहा था।

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here