मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अलीपुर थाना क्षेत्र के मुखमेलपुर गांव में शनिवार की सुबह कार चलाना सीखते समय नाबालिग ने गली में खेल रहे एक डेढ़ वर्षीय बच्चे को रौंद दिया। इससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपित कार लेकर भाग रहा था। तभी मौके पर मौजूद लोगों ने कार रोककर आरोपित को पकड़ लिया। पिटाई के बाद नाबालिग को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने नाबालिग व कार मालिक उसके पिता के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पिता अभी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। पुलिस ने कार भी जब्त कर ली है। बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वाल्सन ने बताया कि शनिवार की सुबह 8:20 बजे कार से एक बच्चा के घायल होने की जानकारी मिली। सूचना पर फिरनी रोड, वाल्मीकि बस्ती, मुखमेलपुर घटनास्थल पर पहुंची अलीपुर पुलिस ने पाया कि एक टाटा जेस्ट कार खड़ी है। स्थानीय लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि डेढ़ वर्षीय घायल अर्जुन को उसके चाचा प्रदीप कुमार ने नरेला स्थित राजा हरिशचंद्र अस्पताल लेकर गए हैं। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों पुलिस को बताया कि बच्चे को मृत अवस्था में लाया गया था। बच्चे को दुर्घटना के कारण सिर में गंभीर चोट लगी थी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जहांगीरपुरी स्थित बीजेआरएम अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया। क्राइम टीम ने दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस आरोपित चालक व कार मालिक उसके पिता के खिलाफ बीएनएस की धारा- 281,106(1), 3/181 और 5,181 एमवी एक्ट के तहत दर्ज कर लिया है। आरोपित चालक इब्राहिमपुर गांव का रहने वाला है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नाबालिग काफी तेज गति से कार चला रहा था। घटनास्थल से पहले ही कार का संतुलन बिगड़ा। कार ने पहले सड़क किनारे एक कार में जोरदार टक्कर मारी। फिर कार के पास खेल रहे मासूम भी इसकी चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। बच्चे के फूफा आकाश ने बताया कि आरोपित घटना के बाद मौके से कार लेकर फरार हो रहा था। तभी आसपास मौजूद लोगों ने कार के शीशे पर पत्थर मारा। फिर कुछ लोग कार के सामने से उसे रोकने की कोशिश की। फिर उसने कार रोकी। कार रोकने के बाद नाबालिग ने खुद को अंदर से लॉक कर लिया था। लोगों ने कार शीशा तोड़कर उसे बाहर निकाला। गुस्साए लोगों ने उसकी पिटाई भी की। फिर इसकी जानकारी पुलिस को दी। लोगों ने आरोपित को पुलिस के हवाले कर दिया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें