ED Raid : दिल्ली के आबकारी घोटाला मामले में CBI के बाद ED की भी एंट्री हो गई है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीम द्वारा देश भर में लगभग 30 जगहों पर छापेमारी की गई। मीडिया की माने तो, ED ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा गुरुग्राम, फरीदाबाद, महाराष्ट्र के मुंबई, पंजाब, उत्तर प्रदेश समेत कई अन्य राज्यों के 30 से ज्यादा स्थानों पर सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया।
मीडिया के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, दिल्ली शराब घोटाले में सीबीआई के छापों के बाद अब ED ने कार्रवाई की है। ED ने इस मामले में दिल्ली, मुंबई और लखनऊ सहित देश के 30 अलग-अलग जगहों पर छापे मारे हैं। दिल्ली सरकार की आबकारी नीति मामले में CBI की कार्रवाई के बाद ED ने मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया था।
मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, ED की यह छापेमारी दिल्ली समेत उत्तरप्रदेश के लखनऊ, हरियाणा के गुरुग्राम, चंडीगढ़, मुम्बई, हैदराबाद, बेंगलुरू में 30 से ज्यादा ठिकानों पर चल रही है।