मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को मुंडका विधानसभा के कराला में आयोजित दंगल प्रतियोगिता उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश का सबसे बड़ा खेल विश्वविद्यालय मुंडका में खुलने जा रहा है। इसके लिए 2100 करोड़ रुपये मंजूर हो चुके हैं। यह खेल विश्वविद्यालय जल्द ही बनना चालू होगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य में समय तो लगेगा, मगर बहुत बड़ा खेल विश्वविद्यालय बनेगा। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा अपने गांव, देहात के अंदर लोगों को खेलों का चाव है। हमारा युवा खेलों के अंदर है। अगर खेल विश्वविद्यालय बनेगा तो सबसे ज्यादा अपने गांव, देहात के बच्चे उसके अंदर हिस्सा लेंगे।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के गांवों में अपने कई सारे मसले हैं। मुंडका विधानसभा क्षेत्र में भी जितने गांव आते हैं, मैं उन गांवों के भी सारे काम कराऊंगा। मैंने सारी लिस्ट बना ली है। मैं एक-एक चीज का मुआयना कर रहा हूं। पानी की निकासी, सड़कें, नालियों और गलियों का सारे गांव में बचे हुए काम कराऊंगा। केजरीवाल ने कहा कि यहां पर पहले बिजली काफी ज्यादा जाती थी। थोड़ा सा भी लोड होने पर बिजली चली जाया करती थी। मुंडका के अंदर हमने 12 नए ट्रांसफार्मर लगाए हैं। अब मुझे पता चला है कि बिजली जाने की समस्या काफी हद तक कम हो गई है और भी बहुत सारे काम किए हैं और अभी बहुत सारे काम करने बाकी हैं। केजरीवाल ने कहा कि आपने दस साल में मुझे बहुत प्यार और आशीर्वाद दिया है, नहीं तो मेरी औकात ही क्या थी? इन लोगों ने मुझे जेल में क्यों डाला? पूरी दुनिया जानती है कि केजरीवाल जितना कट्टर ईमानदार आदमी कोई नहीं है, लेकिन मुझे जेल में डालने के पीछे इनका एक ही कारण था कि किसी भी तरह दिल्ली के काम रोको। ये काम मत होने दो। लोग मुझे जितनी गालियां दिया करते थे कि केजरीवाल बिजली मुफ्त क्यों दे रहा है, आज ये लोग खुद सारे राज्यों में जा-जाकर कह रहे हैं कि हमें वोट दे दो हम भी बिजली मुफ्त दे देंगे। ये लोग फ्री करते नहीं है, केवल झूठ बोलते हैं। हमने आपके बच्चों के लिए स्कूल अस्पताल बनाए, सड़कें बनवाईं। मुंडका विधानसभा के अंदर चार हजार सीसीटीवी कैमरे लगवाए। अकेले मुंडका से करीब 2800 बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा पर भेजा है। उन्होंने कहा कि ये भाजपा के लोग सारे काम रोकना चाहते हैं। मुझे आपके लिए सौ बार भी जेल जाना मंजूर है, लेकिन जिस तरह से आपका प्यार और आशीर्वाद मेरे साथ है, उससे मुझे उर्जा मिलती है। आप ये प्यार और अपना आशीर्वाद मुझ पर हमेशा बनाए रखिएगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें