मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने आज ‘संवाद’ कार्यक्रम के अंतर्गत दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के साथ बातचीत की। उन्होंने दिल्ली की स्वच्छता और स्वास्थ्य में स्वच्छता अधिकारियों की निर्णायक भूमिका पर बल दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपराज्यपाल ने सफाई कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सफाई कर्मचारी दिल्ली की रीढ़ हैं और आपके बिना स्वच्छ दिल्ली की कल्पना करना मुश्किल है। उन्होंने कोविड-19 महामारी, यमुना नदी की बाढ़ और जी-20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन जैसे चुनौतीपूर्ण समय में सफाई कर्मचारियों के समर्पण की सराहना की।
इस अवसर पर दिल्ली के महापौर महेश कुमार ने कहा कि निगम के सफाई कर्मचारी दिल्ली को स्वच्छ बनाने के लिए कड़ी मेहनत और लगन से काम करते हैं। महापौर ने कहा कि सफाई कर्मचारियों की लगन और समर्पण सराहनीय है।
यह कार्यक्रम निगम मुख्यालय के केदारनाथ साहनी सभागार में आयोजित हुआ। इस दौरान दिल्ली के उप-महापौर रविंद्र भारद्वाज, नेता सदन मुकेश गोयल, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in