सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस अपनी दो दिवसीय राजकीय यात्रा के लिए भारत पहुंचे गए है। वहीं आज प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस और उनकी पत्नी मारेवा ग्रैबोव्स्की-मित्सोटाकिस राष्ट्रपति भवन पहुचें। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया। राष्ट्रपति भवन में ग्रीक पीएम को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया।
बता दें कि, किरियाकोस मित्सोटाकिस अपनी पत्नी संग राजघाट भी गए। ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस ने अपनी पत्नी मारेवा ग्रैबोव्स्की-मित्सोटाकिस के साथ आज राजघाट पर पुष्पांजलि अर्पित की और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।
वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान किरियाकोस मित्सोटाकिस ने कहा कि, “कुछ महीने पहले प्रधानमंत्री की ग्रीस यात्रा के अनुरूप, आधिकारिक राजकीय यात्रा पर भारत में होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। ग्रीस के लिए भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी विशेष महत्व रखती है। हमें न केवल विभिन्न विषयों जैसे राजनीतिक परामर्श, रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा करने का अवसर मिलेगा, बल्कि दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं को बढ़ावा देने का भी अवसर मिलेगा। इसलिए यहां होना वास्तव में सौभाग्य की बात है, मैं प्रधानमंत्री के रूप में हम दोनों के बीच होने वाली चर्चाओं का इंतजार कर रहा हूं।” बता दें कि ग्रीस के प्रधानमंत्री 21 और 22 फरवरी तक भारत की राजकीय यात्रा पर हैं।
#WATCH | Delhi: Greek Prime Minister Kyriakos Mitsotakis says, "It is a privilege to be in India on an official state visit, reciprocating the visit of the Prime Minister to Greece a few months ago. For Greece, the strategic partnership between our two countries is of particular… pic.twitter.com/LIf08ON0u7
— ANI (@ANI) February 21, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें