जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों और पुलिस के बीच बुधवार देर रात जमकर कहासुनी हुई है। मीडिया की माने तो, पहलवानों का आरोप है कि बारिश की वजह से उन्होंने बेड मंगवाए थे। पुलिस ने धरना स्थल पर पहुंचने से पहले ही रोक दिया। इसी दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्कामुक्की हुई।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरनास्थल पर बुधवार की रात बवाल हो गया। यहां पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच नोंकझोक और धक्का-मुक्की हो गई। पहलवानों ने पुलिस पर हमला करने और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। घटना की जानकारी मिलने पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा पहलवानों से मिलने जंतर-मंतर पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए जाने से पहले दीपेंद्र हुड्डा का वीडियो भी सामने आया है। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरनास्थल के बाहर से पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। वह खिलाड़ियों का हाल-चाल जानने पहुंचे थे। हिरासत के बाद उन्हें वसंत विहार पुलिस चौकी पर रखा गया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें