मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली-नोएडा लिंक रोड पर तेज रफ्तार के कहर ने दो लोगों की जान ले ली। तेज गति में अक्षरधाम मंदिर की ओर से ओर से आ रही बोलेरो कार डिवाइडर को फांदकर सड़क के दूसरी तरफ चली गई और सामने से नोएडा से आ रही बलेनो कार से टकराने के बाद हवा में उछलकर ब्ल्यू स्मार्ट टाटा-ईवी कैब पर जा चढ़ी। हादसा इतना भीषण था कि कैब के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद आरोपित अपनी कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कैब चालक अर्जुन सिंह सोलंकी को एलबीएस अस्पताल व कैब में सवार बुजुर्ग दंपती संजीव धूपरा व इनकी पत्नी सुमन धूपरा को नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां कैब चालक व बुजुर्ग महिला को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बुजुर्ग के पति की हालत अस्पताल में गंभीर बनी हुई है। मयूर विहार थाना पुलिस ने कैब चालक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद स्वजन को सौंप दिया है। बोलेरो कार के अंदर से शराब की बोतल बरामद हुई है। आशंका है शराब के नशे में हादसा हुआ। बोलेरो कार तेमूर नगर निवासी अमित के नाम पर पंजीकृत है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि शनिवार रात 12:45 डीएनडी के पास दिल्ली-नोएडा लिंक रोड पर सड़क हादसा होने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची। कैब के ऊपर बोलेरो कार चढ़ी हुई थी। पुलिस ने कैब के अंदर से तीन घायलों को निकाला और अस्पताल में भर्ती करवाया। जांच में पता चला बुलंदशहर स्थित खुर्जा निवासी अर्जुन अपनी कैब से गुरुग्राम निवासी चार्टर्ड अकाउंटेंट संजीव व उनकी पत्नी सुमन को नोएडा से अक्षरधाम मंदिर की तरफ लेकर जा रहे थे। मौके पर बलेनो कार चालक आकाश मिले। उन्होंने बताया कि तेज रफ्तार काले रंग की बोलेरो कार अक्षरधाम मंदिर की तरफ से नोएडा की ओर जा रही थी। अचानक डिवाइडर को फांदते हुए सड़क की दूसरी तरफ आ गई। पहले उनकी कार को सामने से टक्कर मारी और हवा में उछलकर पीछे आ रही कैब पर जा चढ़ी। हादसे में वह बाल बाल बच गए। जबकि कैब बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कैब चालक के पीछे सीट पर बुजुर्ग महिला बैठी हुई थी। हादसे में वह दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस का कहना है आरोपित की कार को कब्जे में लेेने के साथ आरोपित की तलाश की जा रही है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें