दिल्ली : नारकोटिक्स विभाग ने छापेमारी कर ड्रग्स की बडी खेप को किया बरामद

0
207

NCB के चीफ ने ड्रग्स और आतंकवाद का कनेक्शन होने की ठोस संभावना व्यक्त की है। शाहीन बाग के जामिया नगर के एक घर से छापे के दौरान ड्रग्स की एक बडी खेप मिली है। इस ड्रग्स का आतंकवाद से भी कनेक्शन होना बताया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये ड्रग्स यहां अफगानिस्तान के रास्ते से आया था। इसमें एक सिंडीकेट का हाँथ बताया गया है। इसमें जॉच जारी है। NCB के अनुसार एक सौची समझी साजिश है जिसमें अन्तरराष्ट्रीय सिंडीकेट शामिल है। NCB ने अफगानिस्तान मूल के 2 लोगों को पकडा है। इनके तालीबान कनेक्शन की जॉच की जा रही है। ज्ञात हो कि छापे के दौरान लगभग 50 किग्रा हिरोइन, 47 किग्रा नारकोटिक्स पाउडर और कुछ नगदी को भी बरामद किया गया है।

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here