देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते हुए प्रदूषण को देखते हुए निर्माण गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसका एलान किया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रदूषण को देखते हुए पूरी दिल्ली में निर्माण गतिविधियों को रोक दिया गया है। मीडिया के अनुसार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, मैंने श्रम मंत्री मनीष सिसोदिया को इस अवधि के दौरान हर निर्माण श्रमिक को वित्तीय सहायता के रूप में 5000 रुपये प्रति माह देने का निर्देश दिया है, मजदूरों को यह राशि तब तक मिलेगी जब तक निर्माण गतिविधियों की अनुमति नहीं मिल जाती है।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के आधार पर, दिल्ली में निर्माण गतिविधियां बंद होने के कारण मजदूरों के रोजगार पर पड़े असर को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 5 हजार रुपये प्रतिमाह की मदद का ऐलान किया है। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि, प्रदूषण को देखते हुए पूरी दिल्ली में निर्माण कार्यों पर पाबंदी लगा दी गई है। मैंने श्रम मंत्री मनीष सिसोदिया को निर्देश दिया है कि वो इस दौरान प्रभावित हुए मजदूरों को पांच हजार रुपये प्रतिमाह की आर्थिक मदद दिलवाएं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें