मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नई दिल्ली के गोविंदपुरी थाने में तैनात कॉन्स्टेबल किरणपाल की देर रात पेट्रोलिंग के दौरान चाकू मारकर हुई हत्या के मामले में क्राइम ब्रांच की टीम ने एक बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। दोनों तरफ से कई राउंड गोली चली। इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लग गई, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश की पहचान दीपक के रूप में हुई है। मौके पर क्राइम ब्रांच के डीसीपी संजय सेन भी पहुंच गए। उन्होंने बताया कि वारदात की जानकारी मिलने के बाद क्राइम ब्रांच नॉर्दर्न रेंज की टीम भी इन बदमाशों के बारे में पता लगा रही थी। एसीपी उमेश बर्थवाल की देखरेख में इंस्पेक्टर रामपाल, सब इंस्पेक्टर अमित, हेमंत, प्रमोद, मुकेश, सहायक सब इंस्पेक्टर नरेंद्र, संजय, अमित गुलिया, अमित सिंधु, हेड कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र, सिद्धार्थ और पंकज की टीम ने गोविंदपुरी डीडीए फ्लैट इलाके में ट्रैप लगाया। जहां पर इस शातिर बदमाश दीपक के बारे में इनफार्मेशन मिली थी।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दीपक ने अपने आप को पुलिस टीम से घिरता हुआ देख भागने के लिए गोली चलानी शुरू कर दी। पुलिस ने सरेंडर करने के लिए कहा, हवा में फायर किए। लेकिन जब बदमाश पुलिस टीम पर गोली चलाना बंद नहीं किया तो जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाकर उसे घायल किया और उसे वहीं पर दबोच लिया। अब पुलिस टीम आगे इस मामले में बाकी दो और फरार बदमाशों का पता लग रही है। जिससे कि जल्द से जल्द उन्हें पकड़ा जा सके। अभी तक की पूछताछ में यही पता चला है कि तीन बदमाशों ने कॉन्स्टेबल किरणपाल को पेट्रोलिंग के दौरान पूछताछ करने पर उसके ऊपर हमला कर दिया था। जिसमें चाकू लगने की वजह से उसकी मौत हो गई थी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें