दिल्ली पुलिस ने पकड़ा ISIS आतंकी, NIA ने सिर पर रखा था 3 लाख रुपये का इनाम

0
94
दिल्ली पुलिस ने पकड़ा ISIS आतंकी, NIA ने सिर पर रखा था 3 लाख रुपये का इनाम

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ISIS मॉड्यूल के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। आतंकी का नाम शाहनवाज बताया गया है, जिसकी गिरफ्तारी दिल्ली से ही हुई है। राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) ने इस आतंकी के ऊपर 3 लाख रुपये का ईनाम रखा हुआ था। ये आतंकी एनआईए का मोस्ट वांटेड आतंकी है, जिसे शाहनवाज उर्फ शैफी उज्जमा के तौर पर भी जाना जाता है। शाहनवाज पुणे ISIS केस में वांटेड था।

आप को बता दे , शाहनवाज दिल्ली का ही रहने वाला है। वह पेशे से इंजीनियर है। आतंकी शाहनवाज पुणे पुलिस की कस्टडी से फरार होकर दिल्ली में ठिकाना बनाकर रह रहा था। फिलहाल आतंकी से पूछताछ की जा रही है। दरअसल, एनआईए ने आईएसआईएस पुणे मॉड्यूल मामले में 7 लोगों को पकड़ा था। इस दौरान तीन आतंकी फरार हो गए और वह दिल्ली में आकर छिप गए। इन्हीं तीन आतंकियों में से एक शाहनवाज उर्फ शैफी उज्जमा है।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस को आईएसआईएस के तीन आतंकियों के राजधानी में छिपने की खबर दी गई थी। इसके बाद से ही पुलिस अलर्ट मोड में आ गई और तीनों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस को सोमवार (2 अक्टूबर) को बड़ी कामयाबी हासिल हुई, जब शाहनवाज को पकड़ा गया। हालांकि, अभी भी पुणे आईएसआईएस केस में वांटेड दो आतंकी रिजवान अब्दुल हाजी अली और अब्दुल्लाह फयाज शेख फरार चल रहे हैं। पुलिस को इनकी भी तलाश है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #India

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here