मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी ने आज आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली के मुख्यमंत्री रहते हुए उनके घर पर कथित तौर पर बेतहाशा खर्च करने का आरोप लगाते हुए हमला किया। नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए दिल्ली भाजपा प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने मीडिया से कहा कि जब शहर के लोग कोविड-19 के दौरान परेशान थे, तब श्री केजरीवाल शीश महल बनवा रहे थे। उन्होंने कहा कि 2022 तक की सीएजी रिपोर्ट के अनुसार निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी से अनुमति नहीं ली गई। उन्होंने कहा कि अगर 2024 तक की पूरी सीएजी रिपोर्ट आती है तो उसमें पता चल सकता है कि घर पर करीब 80 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in