भारतीय प्रशासनिक सेवा की महिला अधिकारी से छेड़छाड़ व धमकाने के आरोप में पुलिस ने भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी सोहेल मलिक को गिरफ्तार किया है। मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी महिला अधिकारी के कार्यालय पहुंचकर उन्हें धमकाने लगा था। संसद मार्ग थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी सोहेल को बृहस्पतिवार देर रात को गिरफ्तार कर लिया था।
मीडिया सूत्रों की माने तो, पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आईआरएस अधिकारी से उसकी मुलाकात कोविड-19 सपोर्ट ग्रुप में काम करने के दौरान 2020 में हुई थी। वह उसके करीब आने की कई बार कोशिश कर चुका है लेकिन उसने उसे हर बार मना किया था। इसके साथ ही पीड़िता ने बताया कि जब उसके पति को पता चला तो उन्होंने आरोपित से बात की और उसे दूर रहने को कहा। पीड़िता ने बताया कि आरोपी कथित तौर पर उसे परेशान करता रहा और मिलने के लिए उसे मैसेज करता रहा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें