दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को मिली रेप की धमकी, साजिद खान को बिग बॉस से हटाने की मांग की थी

0
189

दिल्ली : मीडिया सूत्रों से आई खबर के अनुसार, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को रेप की धमकी दी गई है। ये धमकी उन्हें उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर दी गई है। मीडिया सूत्रों के अनुसार, स्वाती मालीवाल ने केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने फिल्म निर्माता और निर्देशक साजिद खान को ‘बिग बॉस’ से हटाने की मांग की थी। साजिद खान के खिलाफ शिकायतों का संज्ञान लेने के बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को विगत 2 दिनों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘इंस्टाग्राम’ पर रेप की धमकी मिल रही है। एक रियलिटी टीवी शो बिग बॉस में साजिद खान की भागीदारी का विरोध करने वाली कई शिकायतें सामने आने के बाद आयोग ने इस मामले में संज्ञान लिया था।

मीडिया की माने तो, उन्हें यह धमकी तब मिली जब उन्होंने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखकर फिल्म निर्माता और निर्देशक साजिद खान को रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ से हटाने की मांग की थी। ये धमकी उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ संदिग्ध लोगों द्वारा दी है, जिन पर मालीवाल अब मुकदमा दर्ज करा रही हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बताया कि, जब से साजिद खान को बिग बॉस से बाहर करने के लिए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री को चिट्ठी लिखी है, तबसे मुझे इंस्टाग्राम पर रेप की धमकी दी जा रही है। जाहिर है ये हमारा काम रोकना चाहते हैं। दिल्ली पुलिस को शिकायत दे रही हूं। मुकदमा दर्ज करें और जांच करें।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here