दिल्ली में कांग्रेस को बड़ा झटका, 5 बार के विधायक और दिग्गज नेता आम आदमी पार्टी में हुए शामिल

0
28
दिल्ली में कांग्रेस को बड़ा झटका, 5 बार के विधायक और दिग्गज नेता आम आदमी पार्टी में हुए शामिल

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को झटका लगा है। पांच बार के सीलमपुर से कांग्रेस विधायक रहे चौधरी मतीन अहमद रविवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मतीन के घर जाकर उन्हें पार्टी में शामिल करवाया। इस दौरान मंत्री इमरान हुसैन भी मौजूद रहे। इस दौरान सीलमपुर के मौजूदा विधायक अब्दुल रहमान और सीलमपुर की पार्षद हज्जन शकीला नहीं पहुंचीं। मतीन अहमद का आम आदमी पार्टी में स्वागत करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, “आज मतीन साहब सही पार्टी में शामिल हुए हैं। देर आए दुरुस्त आए। चौधरी साहब दिल्ली की राजनीति में एक प्रमुख व्यक्ति हैं। जिस तरह से आम आदमी पार्टी अपने काम के लिए जानी जाती है, चौधरी साहब ने भी अपने क्षेत्र में इसी तरह के प्रयासों के लिए खूब सम्मान कमाया है।”

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, केजरीवाल खुद मतीन के घर चलकर आए, इससे साफ हो गया आगामी विधानसभा का टिकट इनके परिवार का पक्का हो गया। सीलमपुर क्षेत्र में मतीन अहमद का काफी प्रभाव है। इससे उनके बेटे के सीलमपुर से चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गई हैं।  चौधरी मतीन अहमद 1993 से 2015 तक सीलमपुर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक रहे। वर्ष 2015 और 2020 के दोनों चुनावों में आम आदमी पार्टी ने सीलमपुर विधानसभा सीट जीती, जिसमें 2015 में मोहम्मद इशराक और 2020 में अब्दुल रहमान ने जीत दर्ज की। इससे पहले, दीवाली पर मतीन के बेटे-बहू व कांग्रेस बाबरपुर जिलाध्यक्ष चौधरी जुबेर और चौहान बांगर से कांग्रेस पार्षद शगुफ्ता चौधरी आम आदमी पार्टी में शामिल हुई थीं। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2020 में उत्तर पूर्वी जिले में दंगे हए थे। सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र भी इसकी चपेट में आए थे। यह विधानसभा क्षेत्र मुस्लिम बहुल है। दिल्ली नगर निगम चुनाव में मुस्लिम मतदाताओं ने आप का साथ छोड़ दिया था और कांग्रेस का साथ दिया था। अरविंद केजरीवाल ने अब चौहान बांगर में आकर लोगों की नाराजगी दूर करने के साथ ही कांग्रेस के पूर्व विधायक को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया। बता दें कि दिल्ली की कुल 70 विधानसभा सीटों पर फरवरी 2025 में विधानसभा चुनाव होने प्रस्तावित हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here