दिल्ली में जल्दी ही विश्वस्तरीय पौध नर्सरी होगी

0
203
Vinai Kumar Saxena takes oath as Delhi's Lieutenant Governor
Vinai Kumar Saxena takes oath as Delhi's Lieutenant Governor Image Source : Twitter @airnewsalerts

दिल्ली में जल्दी ही विश्वस्तरीय पौध नर्सरी होगी। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली विकास प्राधिकरण को एक सप्ताह के भीतर इस विषय में कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। श्री सक्सेना आज राष्ट्रीय राजधानी में कई स्थानों पर निरीक्षण के लिए गए। वैश्विक पौधा नर्सरी के लिए अशोक विहार में खोजा वाला बाग में 25 एकड़ भूमि का चयन किया गया है। प्रस्तावित नर्सरी में औषधीय, सुगंधित, पर्यावरणीय और स्थानीय जमीन के अनुरूप  देसी पौधे होंगे। इससे सभी सरकारी एजेंसियों और नागरिक पौधे ले सकेंगे। नर्सरी में जलपान गृह जनसुविधाएं और पैदल पथ भी बनेगा। यह नर्सरी पर्यटन स्थल भी होगी।

 

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here