IND vs AUS : भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भिड़ रही है। इस सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने पारी और 132 रनों से जीत हासिल की थी। मीडिया सूत्रों की माने तो, अब नजरें दिल्ली में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट पर हैं। नागपुर में मिली पहली शर्मनाक हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही बैकफुट पर है। वहीं अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टीम इंडिया का रिकॉर्ड देखेगी तो उनकी मुश्किलें और ज्यादा बढ़ जाएंगी। मीडिया की माने तो, अरुण जेटली स्टेडियम में भारतीय टीम का रिकॉर्ड बहुत ज्यादा अच्छा है। टीम इंडिया पिछले 36 साल से अरुण जेटली स्टेडियम में एक भी मुकाबला नहीं हारी है।
मीडिया में आई जानकारी के आधार पर, दिल्ली में खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भी स्पिन गेंदबाजों का दबदबा साफतौर पर देखने को मिल सकता है। अरुण जेटली स्टेडियम की पिच काली मिट्टी की बनी होने की वजह से यहां पर गेंद को अधिक बाउंस नहीं मिलने की उम्मीद है। ऐसे में कंगारू टीम के लिए भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाजों का सामना करना एक बार फिर से काफी बड़ी मुसीबत बन सकता है।
IndiaTV Hindi
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें