मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के मोबाइल एप मोमेंटम 2.0 दिल्ली सारथी पर अब भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के स्मारकों का टिकट भी उपलब्ध होगा। इसके लिए डीएमआरसी ने एएसआई के साथ समझौता किया है। इससे पर्यटकों को सुविधा होगी। डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार और एएसआई के अतिरिक्त महानिदेशक (प्रशासन) आनंद मधुकर की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया है। एएसआई के सहयोग से डीएमआरसी एकीकृत क्यूआर-आधारित टिकटिंग प्रणाली विकसित और कार्यान्वित करेगी। इसके माध्यम से दिल्ली मेट्रो सेवा के उपयोग और एएसआई द्वारा संरक्षित स्मारकों में प्रवेश की सुविधा मिलेगी।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इसका उद्देश्य डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से दिल्ली की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करना है। इससे पर्यटकों को दिल्ली में मेट्रो ट्रेन में यात्रा करने और यहां स्थित स्मारकों को देखने में आसानी होगी। नामित मेट्रो स्टेशनों पर एएसआई स्मारकों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए साइनेज लगाए जाएंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें