दिल्ली नगर निगम में मेयर का चुनाव फिर टल गया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, MCD सदन में आज कार्यवाही के दौरान जमकर हंगामा हुआ, जिस वजह से सदन की कार्यवाही अगली तारीख के लिए स्थगित कर दी गई है। कार्यवाही के दौरान बीजेपी और आप के पार्षदों के बीच जमकर बहस और नोकझोंक हुई। किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए अगली तारीख तक मेयर का चुनाव टाल दिया गया है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, दिल्ली नगर निगम की सदन की मीटिंग आज, मंगलवार को एक बार फिर स्थगित हो गई। इसके साथ ही मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव भी टाल दिया गया है। सदन की मीटिंग में सबसे पहले दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा नियुक्त 10 एल्डरमैन को सबसे पहले शपथ दिलवाई जानी थी। हालांकि, इसको लेकर आम आदमी पार्टी पहले से ही विरोध करती आ रही है, लेकिन एमसीडी सदन की पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा का कहना है कि एलजी द्वारा नियुक्त ‘एल्डरमेन’ ही शपथ लेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें