दिल्ली से मेरठ के बीच 2025 में रैपिड ट्रेन चलना शुरु हो जाएगी। विदित हो कि, रैपिड ट्रेन का पांचवां सेट दुहाई डिपो पहुंच चुका है। यहां इन ट्रेन सेट को जोड़ा जा रहा है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली से मेरठ के बीच साल 2025 तक रेपिड ट्रेन दौड़ती नजर आएगी। इसके लिए कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है। वहीं दिल्ली मेरठ रैपिड ट्रेन के लिए बन रहे कॉरिडोर के दूसरे खंड पर ट्रेन के ट्रायल की शुरूआत कर दी गई है। कॉरिडोर का दूसरा खंड दुहाई से मोदी नगर के बीच है। इसमें दुहाई से मुराद नगर के बीच वायडक्ट बिछाने और ओवरहेड इक्यूपमेंट लगाने का काम पूरा हो चुका है।
मीडिया में आई जानकारी के अनुसार, दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कोरिडोर के दूसरे खंड के 82 किमी लंबे कॉरिडोर में गुरुवार को ट्रायल रन शुरू हो गया है। विदित हो कि, इस रूट पर साहिबाबाद से मोदीनगर के बीच वर्ष 2024 तक रैपिड ट्रेन चलाने की तैयारी है। दूसरा खंड दुहाई से मोदीनगर के बीच का है, जिसमें दुहाई से मुरादनगर तक वायडक्ट बिछाने के साथ ही ओवरहेड इक्यूपमेंट के इंस्टालेशन का कार्य किया जा चुका है। मीडिया की माने तो, दिल्ली से मेरठ के बीच रैपिड ट्रेन के लिए 82 किलोमीटर लंबा कारिडोर तैयार करने का कार्य किया जा रहा है। इस कारिडोर पर तीन चरण में कार्य चल रहा है, प्राथमिक खंड साहिबाबाद से दुहाई के बीच 17 किलोमीटर लंबा है। जिस पर वायडक्ट बिछाने के साथ ही ओवरहेड इक्यूपमेंट को स्थापित करने का कार्य पूरा किया जा चुका है।
Image Source : ABP News
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें