दिल्ली-यूपी में आज होगी झमाझम बारिश, हिमाचल-उत्तराखंड में बादल फटने की चेतावनी; आईएमडी ने जारी किया अलर्ट

0
36
दिल्ली-यूपी में आज होगी झमाझम बारिश, हिमाचल-उत्तराखंड में बादल फटने की चेतावनी; आईएमडी ने जारी किया अलर्ट

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार सुबह को कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। बारिश होने से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो वहीं कई इलाकों में जलभराव होने से परेशानी बढ़ गई। मौसम विभाग ने आज भी दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश की संभावना जताई है। पिछले 24 घंटे के दौरान, बिहार के कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को पूर्वी यूपी के देवरिया, गोरखपुर व बस्ती समेत पश्चिम के मुरादाबाद और रामपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, इस दौरान लखनऊ में हल्की से मध्यम बरसात के आसार बने हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, आगरा, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर समेत आसपास के जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस एटा और मैनपुरी समेत आसपास के जिलों में खूब वर्षा होगी।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, करीब 30 से अधिक जिलों में 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने और वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान राजधानी में भी अधिकतम तापमान में दो-तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है। बिहार, गंगा पश्चिम बंगाल, उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, और गुजरात व मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई। अगले 24 घंटे के दौरान, पूर्वी राजस्थान और इससे सटे पश्चिम मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा की संभावना है। दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। सौराष्ट्र और कच्छ, तमिलनाडु, रायलसीमा, आंतरिक कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और लद्दाख में हल्की वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग ने आज हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बादल फटने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मनाली, सिरमौर, शिमला और ऊना समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट घोषित है। ऐसा ही मौसम उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में बना हुआ है। आईएमडी ने उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर समेत कई जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here