राजधानी की मंडियां अब और विकसित होंगी। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बेहतर बुनियादी ढांचे के साथ ही इसका विस्तार भी किया जाएगा। सरकार ने इसके विकास पर करीबन 517 करोड़ रुपये से अधिक खर्च करने का निर्णय लिया है। इससे गाजीपुर, आजादपुर, टिकरी खामपुर समेत सभी मंडियों की कई नई परियोजनाओं को गति मिलेगी।
मीडिया सूत्रों की माने तो, दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने बैठक के बाद कहा कि करोड़ों रुपए दिल्ली के मंडियों के लिए आवंटित किए गए हैं, जिसके माध्यम से मंडियों के बुनियादी आधार को मजबूत किया जा सकेगा। दिल्ली की मंडियों पर केवल राजधानी की व्यवसायिक गतिविधियां ही नहीं बल्कि एनसीआर क्षेत्र में आने वाले राज्यों का भी व्यापार निर्भर होता है। दिल्ली सरकार के विकास मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में दिल्ली सचिवालय में हुए बैठक के दौरान राजधानी के मंडियों के लिए निर्धारित धनराशि का बजट पारित किया गया। इस दौरान डीएएमबी आर एपीएमसी के अधिकारी भी मौजूद रहे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें