दिल्ली : दिल्ली रेलवे पुलिस ने फर्जी जॉब रैकेट का भंडाफोड़ किया है। मीडिया सूत्रों से सामने आई जानकारी के अनुसार दिल्ली, DCP रेलवे, हरेंद्र सिंह ने बताया है कि दिल्ली पुलिस की रेलवे यूनिट ने रेल विभाग के नाम पर चल रहे फर्जी जॉब रैकेट का भंडाफोड़ किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने इस मामले में कहा है कि इसमें अब तक 5 गिरफ़्तार हुए हैं। 6 को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की गई है। जांच में पाया गया है कि दिल्ली और पास के कुछ राज्य से जॉब रैकेट चलाया जा रहा है। मीडिया सूत्रों के हवाले से उन्होंने बताया है कि रेलवे में जॉब दिलाने के नाम पर पैसे लेकर नियुक्ति पत्र और पहचान पत्र जारी किया जाता था। जिसके आधार पर ये लोग ट्रेन में काम कर रहे थे। जांच में पता चला कि, उन्हें बताया गया है कि ये उनकी प्रशिक्षण अवधि है। खबर है कि इस मामले का मास्टरमाइंड मोहम्मद रिज़वान को गिरफ़्तार किया गया है।
News & Image Source : Twitter (@AHindinews)