दिल्ली के रोहिणी इलाके में स्थित ब्रह्म शक्ति अस्पताल के ICU वार्ड में शनिवार सुबह आग लग गई। आग से अस्पताल में काफी अफरा-तफरी का माहौल बन गया। अस्पताल में लगी आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते इसने पूरे फ्लोर को चपेट में ले लिया। आग तीसरे फ्लोर में बने आईसीयू वार्ड में लगी थी। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की लगभग 9 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग को बुझाने में जुट गईं। अस्पताल से सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया किन्तु वेंटिलेशन पर भर्ती एक मरीज को नहीं बचाया जा सका और संभावना है कि उसकी मौत हो गई है। दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग द्वारा बताया गया कि फिलहाल स्थिति को पूरी तरह से काबू में कर लिया गया है। आग सुबह लगभग 5 बजे लगी, फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आग इतनी भयानक थी कि ICU में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया और बडी मशक्कत के बाद मरीजों को वहां से बाहर निकाला गया।