दिल्ली: विधानसभा में कैग रिपोर्ट हो पेश’, उपराज्यपाल ने फिर लिखा सीएम आतिशी को पत्र

0
25
दिल्ली: विधानसभा में कैग रिपोर्ट हो पेश', उपराज्यपाल ने फिर लिखा सीएम आतिशी को पत्र

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विधानसभा सत्र की शुरुआत के साथ ही एलजी वीके सक्सेना ने सीएम आतिशी को पत्र लिखकर एक बार फिर कैग की रिपोर्ट सदन पटल पर रखने को कहा है। यह रिपोर्टें वर्षों से लंबित है। इससे पूर्व भी एलजी ने तत्कालीन सीएम अरविंद केजरीवाल और विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल को इसके लिए पत्र लिखा था। एलजी ने पत्र लिखकर यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि इन रिपोर्टों को चालू सत्र में पेश किया जाए। शुक्रवार को मुख्यमंत्री आतिशी को लिखे पत्र में एलजी ने जिक्र किया है कि कैग की रिपोर्ट लगातार पेश करने के लिए लिखता रहा, लेकिन एक सरकार जो पारदर्शिता और जवाबदेही के मुद्दे पर सत्ता में आई थी। जानबूझकर खर्च की सार्वजनिक जांच से बच रही है। इससे पूर्व 17 अगस्त को एलजी ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर कैग की रिपोर्ट सदन पटल पर रखने को कहा था। एलजी ने आम आदमी पार्टी शासित दिल्ली सरकार पर अलग-अलग विभागों की कुल 12 कैग रिपोर्ट दबाने का आरोप लगाया है। एलजी (दिल्ली के उपराज्यपाल) ने सरकार के वित्त, प्रदूषण, दिल्ली में शराब के विनियमन और आपूर्ति, सार्वजनिक उपक्रमों और सामाजिक और सामान्य क्षेत्रों से संबंधित विभागों के खातों और शेल्टर होम से संबंधित कैग रिपोर्ट मुख्यमंत्री आतिशी के पास लंबित होने की बात कही है। इनमें से कुछ कैग रिपोर्ट 2022 से लंबित हैं।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एलजी ने पत्र में लिखा है कि “वर्ष 2017-18 से 2021-22 की अवधि के दौरान दिल्ली में शराब की खरीद-बिक्री से संबंधित ऑडिट पर कैग की रिपोर्ट चार मार्च 2024 को दिल्ली सरकार को भेजी गई थी, यह 11 अप्रैल 2024 से आतिशी (जब वे वित्तमंत्री थीं) के पास लंबित है। दिल्ली सरकार की विवादास्पद दिल्ली आबकारी नीति और उसकी ऑडिट रिपोर्ट काफी महत्वपूर्ण है, जिसमें बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। एलजी सचिवालय की तरफ से लिखा गया है कि 18 जुलाई 2024 को दिल्ली के लेखा नियंत्रक ने एलजी सचिवालय को सूचित किया था कि उपरोक्त सभी कैग ऑडिट रिपोर्ट आतिशी के पास लंबित हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here