दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए मतगणना शुरू

0
25
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए मतगणना शुरू

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के लिए मतगणना आज यानी सोमवार 25 नवंबर को हो रही है। मतगणना सुबह आठ बजे से डीयू के कॉन्फ्रेंस सेंटर में शुरू हो गई है। वहीं, शाम चार बजे तक अधिकारिक नतीजे घोषित किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है। डूसू चुनाव के पहले चरण की मतगणना में अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के रौनक खत्री एबीवीपी से 560 मतों से आगे हैं। रौनक को 1507 मत मिले, जबकि एबीवीपी के ऋषभ को 947 मत मिले। वहीं, उपाध्यक्ष पद पर भानुप्रताप सिंह को 1254 मत मिले, जबकि एनएसयूआई के यश को 1213 मत मिले। मतगणना की निगरानी 14 सीसीटीवी और आठ वीडियो कैमरों से की जा रही है। रविवार को कॉलेजों में प्रतिनिधियों के नतीजे घोषित किए गए। डूसू मतगणना से पूर्व सुबह सात बजे परीक्षा विभाग में बने स्ट्रांग रूम की सील तोड़ी जाएगी। सभी उम्मीदवार इस दौरान मौजूद रहेंगे।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इसके बाद चुनाव में इस्तेमाल 500 ईवीएम को कॉन्फ्रेंस सेंटर ले जाया जाएगा। मतगणना के दौरान छात्रा मार्ग पटेल चेस्ट और रामजस कालेज की ओर से बैरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिया जाएगा। इस दौरान यहां से वाहनों के गुजरने पर रोक रहेगी। सिर्फ छात्र कक्षाओं के लिए जा सकेंगे। नतीजे घोषित होने के बाद विजेता छात्रों को रैली निकालने पर रोक रहेगी। लाउडस्पीकर और ढोल बजाने पर भी रोक लगाई गई है। ऐसा न करने के लिए उनसे शपथ पत्र लिया गया है। नियमों का उल्लंघन करने पर उम्मीदवार का निर्वाचन रद्द किया जा सकता है। मतगणना के दौरान पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा। बता दें कि डूसू चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव को चुनने के लिए 27 सितंबर को वोट डाले गए थे। 145893 मतदाताओं में से 51300 छात्रों ने अपने मत का इस्तेमाल किया था। मतदान ईवीएम से हुआ था। चारों पदों पर 21 उम्मीदवार मैदाने में थे। 28 सितंबर को नतीजे घोषित किए जाने थे। लेकिन, डीयू के परिसरों सहित राजधानी के विभिन्न इलाकों में पोस्टर, बैनर से हुई गंदगी पर आपत्ति जताते हुए हाई कोर्ट ने रोक लगा दी थी। पूरी तरह सफाई होने के बाद 26 नवंबर तक मतगणना करने की इजाजत दी है। बता दें कि पहले डीयू ने 21 नवंबर को मतगणना करना तय किया था, लेकिन पूरी तरह दीवारें साफ न होने के चलते मतगणना की तिथि को 25 नवंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here