मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एलजी वीके सक्सेना के आदेश पर दिल्ली सरकार में कार्यरत दिल्ली, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह सिविल सेवा (दानिक्स) कैडर के 19 अधिकारियों के स्थानांतरण/ नियुक्ति के आदेश जारी किए गए हैं। इनमें कई दानिक्स अधिकारी ऐसे हैं जो कि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप आदि से स्थानांतरित किए गए हैं, उन्हें दिल्ली सरकार के अलग-अलग विभागों में प्रतीक्षारत नियुक्तियां दी गई हैं।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली सरकार के सेवाएं विभाग के उप सचिव की ओर से बृहस्पतिवार को जारी आदेश के मुताबिक, दानिक्स अधिकारी संजीव कुमार, विश्वेंद्र, एसएस परिहार, तनवीर अहमद, मोहम्मद रेहान रजा, सुधाकर, आनंद वर्धन मिश्रा, आदित्य कुमार अस्थाना, सिंह पीयूष विजयकरण, आदित्य कुमार झा, आशीष कुमार, राजेश कुमार आहूजा, क्षितिश कुमार मिश्रा, विवेक कुमार नरेश, आर के मीणा आदि को प्रतीक्षारत नियुक्ति के तहत अलग-अलग विभागों में अहम जिम्मेदारियां दी गई हैं। इसके अलावा दिल्ली सरकार में दिल्ली व्यापार एवं कर विभाग में अतिरिक्त आयुक्त लेखराज, जेल अधीक्षक कपिल चौधरी और वित्तीय आयुक्त कार्यालय के राजेश त्यागी को भी दूसरी जगह पर स्थानांतरित किया गया है। गौरतलब है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण (एनसीसीएसए) द्वारा बुधवार को 23 दानिक्स अधिकारियों के तबादलों को मंजूरी दे दी थी। बृहस्पतिवार को एलजी ने इन सभी अधिकारियों के तबादलों को मंजूरी दे दी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें