दिल्ली : सांसद नवनीत राणा ने पति संग कनॉट प्लेस हनुमान मंदिर में किया हनुमान चालीसा का पाठ

0
209

सांसद नवनीत राणा आज सुबह दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंची और यहां उन्होंने अपने पति रवि राणा संग हनुमान चालीसा का पाठ किया। राणा दंपती को अप्रैल के महीने में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए गिरफ्तार किया गया था, बाद में इनकी रिहाई हो गई थी। इससे पहले सांसद नवनीत राणा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि राणा दंपती किसी के रिमोट कंट्रोल से नहीं चलता है। उन्होंने कहा कि आज हम यहां हनुमान चालीसा का पाठ इसलिए कर रहे हैं ताकि महाराष्ट्र के लोगों को उद्धव ठाकरे से मुक्ति दिला सकें। सांसद नवनीत द्वारा बताया कि जब वह जेल में थीं तब भी उन्होंने प्रतिदिन 101 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया था क्योंकि वह नहीं चाहतीं कि कोई भी निर्दोष जेल जाए। मुंबई से शुरू हुई हनुमान चालीसा की सियासत अब देश की राजधानी में जोर पकड़ती जा रही है।

ज्ञात हो कि, राणा दंपति ने पिछले महीने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा की थी, जिसको लेकर काफी भी विवाद हुआ था। शिव सैनिकों के प्रदर्शन के बाद इसी सिलसिले में मुंबई पुलिस ने पति-पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि, बाद में मुंबई की एक विशेष अदालत द्वारा निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा को जमानत दे दी गई थी।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here