मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी दिल्ली में देर रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां रिंग रोड पर मॉनेस्ट्री मार्केट के पास एक अनियंत्रित डीटीसी बस ने एक व्यक्ति और सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन के एक पुलिस कांस्टेबल को टक्कर मार दी। दोनों को टक्कर मारने के बाद डीटीसी की बस डिवाइडर से जाकर टकरा गई। वहां हादसे में जिन दो लोगों को टक्कर लगी उन दोनों लोगों की मौत हो गई। दोनों को ही मृत घोषित कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि इस हादसे के बाद डीटीसी बस के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है। बस का ड्राइवर विनोद कुमार (57) गाजीपुर का रहने वाला है। पुलिस का कहना है कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार रात करीब 10 बजे डीटीसी बस रिंग रोड पर मॉनेस्ट्री की तरफ से आ रही थी। तेज रफ्तार बस ने मॉनेस्ट्री के पास लोहे के बहुत बड़े पोल को टक्कर मारी। पोल के पास एक शख्स खड़ा था जो इसकी जद में आ गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। डीटीसी के ड्राइवर विनोद ने बस को वहीं पर नहीं रोका बल्कि चलते हुए करीब 100 मीटर आगे तक ले गया और वहां पर बैरिकेड पर तैनात कांस्टेबल विक्टर भी इस बहुत बड़े लोहे के पोल की चपेट में आ गया, जिससे उसकी भी मौके पर मौत हो गई। डीटीसी बस का ड्राइवर एक्सीडेंट के बाद लोहे के पोल को बस में फंसा हुआ लेकर बस चलाता रहा था, जिसके बाद पुलिस बैरिकेड से टक्कर हुई और उसके बाद यह बस डिवाइडर के ऊपर चढ़ गई। इस हादसे में सिविल लाइंस पुलिस थाने में तैनात 27 साल के नागालैंड के रहने वाले कांस्टेबल विक्टर और दूसरे अज्ञात शख्स की मौत हो गई है। कांस्टेबल विक्टर नाइट पेट्रोलिंग ड्यूटी पर तैनात था। बस की हालत बता रही है कि हादसा कितना भयावाह था। अगर डीटीसी बस का ड्राइवर पोल में टक्कर लगने के बाद बस को रोक देता तो आगे जाकर पुलिस बैरिकेड पर उस पोल से दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल विक्टर की जान नहीं जाती। फिलहाल पुलिस ने आरोपी डीटीसी ड्राइवर विनोद को पकड़ लिया है और मामले की जांच जारी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें