दिल्ली : आबकारी नीति मामले में 14 घंटे की छापेमारी के बाद सीबीआई के दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास से रवाना होने की खबर है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार CBI की टीम ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के पूरे घर की तलाशी ली है और उनका फोन व कंप्यूटर सीज करके ले गए हैं। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के अनुसार CBI को ऊपर से कंट्रोल करके दिल्ली सरकार के अच्छे काम को रोकने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि हम ईमानदार लोग हैं और हमने कहीं कुछ गलत काम नहीं किया है। सूत्रों की माने तो CBI की टीम ने उनके पूरे घर की तलाशी ली है, उनका फोन और कंप्यूटर सीज करके ले गए है। मनीष सिसोदिया का कहना है कि उन्होंने जांच मे उनका पूरा सहयोग दिया है और आगे भी पूरा सहयोग देंगे।