दिल्ली से अमृतसर जा रही ट्रेन के 8 डिब्बे खुलकर हुए अलग

0
199

हरियाणा के पानीपत जिले में समालखा रेलवे स्टेशन एरिया में मनाना गांव में फाटक के पास बुधवार सुबह चलती शान-ए-पंजाब ट्रेन के डिब्बे अचानक अलग हो गए। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अचानक से ट्रेन के डिब्बे अलग होते देख सवारियां सहम गई। उन्हें डर हो गया कि कहीं कोई बड़ा हादसा ना हो जाए, लेकिन अच्छी बात यह रही कि इस दौरान कोई भी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। सभी सवारियां सुरक्षित हैं। ट्रेन के डिब्बे अलग होने के बाद जैसे ही ट्रेन रुकी तो सभी सवारियां नीचे उतरकर देखने लगी कि हादसा कैसे हुआ। उक्त जानकारी मिलते ही ड्राइवर और गार्ड ने समझदारी दिखाते हुए ट्रेन के ब्रेक लगा दिए और ट्रेन को रोक दिया।

मीडिया सूत्रों की माने तो, समालखा रेलवे स्टेशन एरिया में मनाना गांव के फाटक के पास आज सुबह चलती शान-ए-पंजाब ट्रैन के डिब्बे अचानक से अलग हो गए। अचानक से ट्रैन के डिब्बे अलग होते देख सवारियां सहम गई। उन्हें लगा कि कहीं कोई बड़ा हादसा ना हो जाए। लेकिन गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ और सभी सवारियां सुक्षित हैं। ट्रैन के डिब्बे अलग होने के बाद जैसे ही ट्रैन रुकी तो सभी सवारियां नीचे उतरकर देखने लगी कि हादसा कैसे हुआ। ड्राइवर और गार्ड ने समझदारी दिखाते हुए ट्रेन के ब्रेक लगा दिए और ट्रेन को रोक दिया। मीडिया की जानकारी के अनुसार, सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। जिसके बाद इंजीनियर की मदद से ट्रेन के डिब्बों को दोबारा से जोड़कर 8 बजकर 32 मिनट पर उसे गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। ट्रेन के डिब्बे दोबारा से जोड़ने में 40 मिनट का समय लगा और इस दौरान ट्रेन 40 मिनट लेट हो गई।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here