क़तर एयरवेज की फ्लाइट QR-579 जो की दिल्ली से दोहा जा रही थी, को पाक के कराची में कल इमरजेंसी लैंडिंग करायी गई। सूत्रों के अनुसार यात्रियों को कराची से दोहा भेजने के लिए दूसरी फ्लाइट का इंतेज़ाम किया गया और कुछ ही घंटों में, सभी 283 यात्रियों को वैकल्पिक विमान से दोहा के लिए रवाना कर दिया गया। क़तर एयरवेज के ट्वीट अनुसार फ्लाइट के कार्गो होल्ड में धुएं निकलने के संकेत मिले थे जिसके बाद ही फ्लाइट को कराची डाइवर्ट किया गया, सभी यात्री सुरक्षित हैं। क़तर ऐयरवेस ने यात्रियों के जलपान की पूरी व्यवस्था की और असुविधा के लिए खेद भी प्रकट किया।