मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी में बुधवार देर रात से बृहस्पतिवार सुबह साढ़े आठ बजे के बीच दिल्ली में हल्की वर्षा हुई। इस दौरान दिल्ली में 3.9 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। पालम में सबसे अधिक 10.1 मिलीमीटर वर्षा हुई। इससे कोहरे से राहत रही। बाद में दिन में थोड़ी धूप खिलने से पिछले दिन के मुकाबले न्यूनतम तापमान में 4.3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई। इससे ठंड से थोड़ी राहत महसूस की गई। मौसम विभाग ने कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है। इस वजह से तीन दिन कोहरा अधिक हो सकता है। शुक्रवार को आकाश में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। सुबह स्माग के साथ-साथ ज्यादातर जगहों पर घना कोहरा हो सकता है और कुछ जगहों पर बेहद घना कोहरा हो सकता है। अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मौसम विभाग के अनुसार बृहस्पतिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जो सामान्य है। न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जो सामान्य से 2.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है। बुधवार देर रात से बृहस्पतिवार सुबह साढ़े आठ बजे के बीच पूसा में आठ मिलीमीटर, आया नगर में 5.5 मिलीमीटर, लोधी लोड में 4.5 मिलीमीटर, पीतमपुरा में 2.5 मिलीमीटर व नजफगढ़ में 1.5 मिलीमीटर वर्षा हुई। आइजीआई एयरपोर्ट के पास सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े दस बजे के बीच न्यूनतम दृश्यता 700 मीटर व सफदरजंग के पास सुबह सात बजे से साढ़े आठ बजे के बीच न्यूनतम दृश्यता 500 मीटर रही। राजधानी दिल्ली और एनसीआर में बीते दिनों हुई बारिश के चलते हवा की गुणवत्ता में सुधार आया है। इस कारण वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) की उप समिति ने बैठक कर एनसीआर में ग्रैप-4 की पाबंदियों को हटाने का निर्णय लिया। बुधवार को ही ग्रैप-4 की पाबंदियां लागू हुई थी। इसके साथ ही निर्माण कार्यों पर लगी रोक भी हट गई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें